पंजाब में गेहूं का सरकारी रेट – Punjab Me Gehu Ka Sarkari Rate Today 2024

चलिए देखते है आज पंजाब में गेहूं का सरकारी रेट क्या है और इस महीने Punjab की मंडी में कनक कितने रुपए प्रति क्विंटल तक बिका है. अगर आप Punjab Me Gehu के रेट से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा देखें क्योंकि यहाँ मैंने इसके बारे में डिटेल में बताया है.

पंजाब में गेहूं का सरकारी रेट

Punjab की मंडी में गेहूं का सरकारी रेट 2130 रुपये प्रति क्विंटल है. व्यापारियों की माने तो उनका कहना है कि आने वाले समय में कनक के भाव में मामूली कमी या बढ़ोतरी हो सकती है. यहां हम मंडी में चल रहे पिछले कुछ दिनों के रिकॉर्ड के अनुसार रेट की जानकारी प्रदान करते हैं.

अनाज मंडीभाव/क्विंटल
पंजाब में गेहूं का भाव2130 रू

फसल के भाव से जुड़ी जानकारी:-

  1. पंजाब मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव क्या है?

    Punjab Mandi में गेहूं के न्यूनतम भाव 2105 रुपए प्रति क्विंटल का रहा है.

  2. कनक मंडी में अधिकतम रेट क्या है?

    पंजाब मंडी में कनक के अधिकतम रेट 2130 रुपए प्रति क्विंटल का रहा है.

तो इस आर्टिकल में आपको पता चल गया होगा की पंजाब मंडी में गेहूं का भाव क्या है. इसके अलावा इस महीने में Gehun का न्यूनतम व अधिकतम रेट क्या रहा है इसकी जानकारी भी मिल गई होगी, यदि आप अन्य फसलों, सब्जियों और घरेलु प्रोडक्ट्स की कीमत के बारे में जानना है तो इसकी जानकारी निचे दी गई है.

ये भी देखें:-

24 कैरेट सोने का भाव

22 कैरेट सोने का भाव

Leave a Comment