खुजली की क्रीम का नाम – Khujli Ki Dawa 2023

चलिए देखते है दाद खाज खुजली की क्रीम का नाम क्या है. Khujli के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है, यह एक ऐसी बीमारी है जो एक जगह होने से धीरे धीरे पुरे शरीर में फ़ैल जाती है व सारे शरीर पर तेज खुजली होना शुरू हो जाती है. ज्यादतर खुजली की शुरुआत मनुष्य के प्राइवेट पार्ट से होती है और फिर धीरे धीरे करके पुरे शरीर पर फ़ैल जाती है.

जब भी खुजली शुरू होती है तो लोग काफी सारी क्रीम और दवा लेते है लेकिन फिर भी शरीर से खुजली ख़तम नहीं होती है परन्तु आज आपको एक बेस्ट क्रीम के बारे में बताने जा रहे है जिससे आपके शरीर की खाज खुजली पूरी तरह ख़तम हो जाएगी और आपको बहुत आराम मिलेगा.

खुजली की क्रीम का नाम

Khujli की बेस्ट क्रीम का नाम Quadriderm Rf Cream है. यह क्रीम आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी इसकी 5 ग्राम की क्रीम लगभग 57 रुपए की है. खाज खुजली वाली जगह पर इस क्रीम को दिन में एक या दो बार लगाये यदि किसी प्रकार की जलन या दर्द होता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे और बिना डॉक्टर से बात किये इसका इस्तेमलं करे.

तो इस आर्टिकल में आपको पता चल गया होगा की खुजली की क्रीम का नाम क्या है और इस Cream का इस्तेमाल कैसे करना है. जरुरी सुचना हमारे द्वारा बताई गई किसी भी दवा या क्रीम का यूज़ करने से पहले एक बार डॉक्टर से संपर्क जरुर कर लें.

ये भी देखें:-

E Shram Card Online Apply

Leave a Comment