चलिए देखते है नई BPL Ration Card List Haryana की जैसा आपको पता ही हल हाल ही में हरियाणा में सरकार द्वारा नए बीपीएल कार्ड बनाये जा रहे है. परन्तु काफी लोगों को इस बात का पता नही चल रहा है की किसका नाम बीपीएल लिस्ट में शामिल किया गया है और किस नहीं तो आज हम आपको इसकी पूरी लिस्ट कैसे चेक कर सकते है इसके बारे में डिटेल में जानकारी देने जा रहे है.
बीपीएल राशन कार्ड धारक को कई सुविधाएँ मिलती है. यदि आपका नाम इस लिस्ट में शामिल हो जाता है तो आपको गेहूं के साथ साथ अन्य कई और भी सामान मिलना शुरू हो जायेगा जिससे जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता मिलेगी और अब बीपीएल राशन कार्ड फॅमिली आई.डी के आधार पर ये कार्ड बनायें जा रहे है. इसके लिए आपको कहीं ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई करने की जरुरत नहीं है.
BPL Ration Card List Haryana
बीपीएल राशन कार्ड की नई सूचि देखने के लिए आपको विभाग की साईट पर भी जा सकते है. परन्तु आपका नाम बीपीएल राशन कार्ड की सूचि में शामिल किया गया है या नहीं इसकी सही जानकारी के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त हुआ होगा जिसमें लिखा गया है की “प्रिय पवन कुमार (यहाँ पर आपकी फॅमिली आईडी लिखी होगी) अगले महीने से आप बीपीएल राशन कार्ड का लाभ उठा सकते है राशन लेने के लिए अपने नजदीकी राशन की दुकान पर जाएँ. हरियाणा सरकार!” यदि आपका नाम बीपीएल राशन की सूचि में दर्ज किया गया है तो जो भी आपका फ़ोन नंबर फॅमिली आई.डी में दिया हुआ है उस नंबर पर इस तरह का मैसेज प्राप्त हुआ होगा.
बता दें की पिछले हफ्ते ही इस प्रकिया को शुरू किया गया है सबसे पहले यह मैसेज उन लोगों को भेजा जा रहा है जिनकी इनकम फॅमिली आईडी में 50,000 से कम है. उन सभी फॅमिली का बीपीएल राशन कार्ड बनायें जायेंगे जिनकी फॅमिली आईडी में इनकम 1,80,000 से कम है.
इसलिए चिंता मत करे बहुत जल्दी आपके पास भी यह मैसेज आ जायेगा यदि आपकी इनकम 1,80,000 से कम है तो और दूसरा तरीका आगे बताने जा रहे है जिसमें आप अपना राशन कार्ड और राशन की पपूरी जानकारी चेक कर सकते है.
हरियाणा बीपीएल कार्ड की नई लिस्ट
Haryana में बनाये जा रहे नए बीपीएल की सूचि विभाग की वेबसाइट पर चेक कर सकते है. कैसे चेक किया जायेगा इसकी पूरी डिटेल आगे दी जा रही है. इसलिए इसे ध्यान से देखते रहे और बताई जानकारी को फॉलो करे.
आपको कितना राशन मिलेगा और आपका राशन कार्ड की कौन सा है इसकी पूरी डिटेल के लिए हरियाणा राशन कार्ड की वेबसाइट epos.haryanafood.gov.in पर जाना है इसका लिंक आपको निचे मील जायेगा परन्तु चेक करने का पूरा प्रोसेस देखें.
जैसे ही आप इस साईट पर जायेंगे तो ऊपर दिखाई दे रही इमेज के जैसा पेज खुलेगा जिसमें काफी सारी जानकारी देखने के आप्शन दिखाई देंगे परन्तु आपको राशन और राशन कार्ड की जानकारी चेक करने के लिए दिखाई दे रहे Arrow के निशान के आगे RC Details का आप्शन दिखाई दे रहा होगा इस पर क्लिक करना है.
Ration Card Official Website | Click Here |
Direct Ration Card Check Website Link | Click Here |
तो इस तरह BPL Ration Card List Haryana के कार्ड धारक अपना नाम बीपीएल सूचि में चेक कर सकते है. यदि आप इस कार्ड के पात्र है और आपका नाम इस सूचि में शामिल किया जाता है तो आपको कई सारे लाभ मिलने शुरू हो जायेंगे.
ये भी देखें:-
E Shram Card Online Apply Haryana